राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in chittorgarh: दुर्घटनाग्रस्त टैंकर और कंटेनर में मिला एक-एक कंकाल, चालकों के जिंदा जलने की आशंका

उदयपुर सिक्सलेन पर शनिवार रात को हुए हादसे में पुलिस को मौके पर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर और कंटेनर में एक-एक कंकाल मिला है. आशंका जताई जा ही है कि दोनों वाहनों के ड्राइवर अंदर जिंदा जल गए हैं. दोनों की शिनाख्ती की कोशिश की जा रही है. बीती रात कंटेनर से टकराकर डीजल से भरा टैंकर (Diesel filled tanker collided with container in Chittorgarh) पलट गया था जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई थी.

Diesel filled tanker collided with container in Chittorgarh
Diesel filled tanker collided with container in Chittorgarh

By

Published : Mar 19, 2022, 10:17 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 2:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. उदयपुर सिक्सलेन पर शनिवार रात को हुए हादसे (Accident in chittorgarh) में पुलिस को मौके पर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर और कंटेनर में एक-एक कंकाल मिला है. ऐसे में आशंका है कि दोनों वाहन के चालक अंदर जिंदा जल गए हैं. पुलिस ने दोनों के शवों (कंकाल) को भदेसर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है और शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार भदेसर थाना क्षेत्र के हाईवे पर उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर टैंकर आ रहा था. वही चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक कंटेनर उदयपुर की ओर जा रहा था.

इसी दौरान कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर गलत दिशा में जाने लगा. तभी उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की तरफ आ रहा टैंकर से उसकी भिड़ंत हो गई. हादसा इतनी भीषण था कि दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे. आग की लपटें चारों तरफ फैलने लगी और देखते ही देखते दोनों वाहन बुरी तरह से जल गए. पुलिस ने जिला मुख्यालय के अलावा कई उधोगों से दमकल मौके पर बुलवाई, जिन्होंने एक से अधिक फेरे कर आग पर काबू पाया.

Diesel filled tanker collided with container in Chittorgarh

हादसे में जिंदा जले चालक: वाहन में आग बुझने के बाद वापस लग जा रही थी. ऐसे में तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसा के समय दोनों वाहनों में कुल तीन लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन आग बुझने के बाद दोनों ही वाहनों के चालक के जले हुए शव निकाले गए हैं. हादसे के बाद मौके पर पुलिस ने चारों तरफ से लोगों को रोक दिया, जिससे हाइवे पर घंटों लंबा जाम लगा रहा. धीरे-धीरे पुलिस ने ट्रैफिक को मंगलवाड़ से डायवर्ट कर निंबाहेड़ा मार्ग पर कर दिया. मौके पर नगर परिषद की तीन, हिंदुस्तान जिंक, बिरला, और आसपास के इलाकों से दमकल मौके पर पहुंची. आग बुझाने के बाद हाइड्रो क्रेन मंगवा कर दोनों वाहनों को साइड किया गया.

शनिवार रात हुआ था हादसा:जिले के भदेसर थाना इलाके में शनिवार रात को बड़ा हादसा हुआ था. उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर हाज्याखेड़ी पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा कर डीजल से भरा टैंकर पलट (Diesel filled tanker collided with container in Chittorgarh) गया. इसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. हादसा होते ही दोनों तरफ जाम लग गया. घटना की सूचना पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे की सूचना नगर परिषद से मौके पर तीन दमकल पहुंची.

पढ़ें.Road accident in Dungarpur: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी. पुलिस ने दोनों तरफ के मार्ग को बंद कर दिया था. इससे करीब 3 किलोमीटर से अधिक दूरी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों में कुल 4 जने सवार थे. इनमें से एक वाहन से जान बचा कर भाग गया. 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना पर भदेसर डिप्टी शिप्रा राजावत, भदेसर थाना प्रभारी सज्जन सिंह, भादसोड़ा थाना प्रभारी विनोद मेनारिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा

Last Updated : Mar 20, 2022, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details