राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: शनि महाराज आली और हजरत दीवाना शाह की दरगाह में सोमवार से दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु - Shani Maharaj Aali Chittorgarh

तीर्थ स्थल शनि महाराज आली और सुफी संत हजरत दीवाना शाह की दरगाह में 169 दिन बाद सोमवार को श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. लेकिन श्रद्धालुओं को सरकार की गाइडलाइन्स की पालना करनी होगी.

Shani Maharaj Aali Chittorgarh
सोमवार से दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

By

Published : Sep 6, 2020, 10:41 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि महाराज आली और सूफी संत हजरत दीवाना शाह की दरगाह में 169 दिन बाद सोमवार को श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. लेकिन श्रद्धालुओं को सरकार की गाइडलाइन्स की पालना करनी होगी.

श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने के लिए शनि महाराज प्रबंध कारणी कमेटी और हजरत दीवानाशाह दरगाह कमेटी की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए है. पुलिस उपाधिक्षक दलपत सिंह भाटी ने दोनों धार्मिक स्थलों का दौरा कर श्रद्धालुओं के प्रवेश से लेकर निकासी तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

हजरत दीवानाशाह दरगाह में श्रद्धालु बुलंद दरवाजे से दरगाह में प्रवेश करेंगे. जहां पर कमेठी की ओर से सेंसर सैनिटाइज मशीन लगाई गई है. जिसमें से श्रद्धालु अंदर प्रवेश करेंगे. इसके बाद सभी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा 5-5 फीट पर ऑइल पेंट से गोले बनाए गए हैं. दर्शन के बाद श्रद्धालु दूसरे मार्ग से बाहर निकलेंगे.

पढ़ें-आमेर सहित 6 किलों की रिपोर्ट भेजी जाएगी UNESCO, रिपोर्ट की तैयारियों को लेकर सोमवार को होगी

इसी प्रकार श्री शनि महाराज आली में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार तैयारी की गई. सोमवार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. आने-जाने वाले के लिये अगल-अलग मार्ग निर्धारित कर तारबंदी की गई है. प्रबंध कारणी कमेठी के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर ने बताया कि गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिये 20 गार्ड भी तैनात किये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details