राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांवलियाजी मंदिर में पसरा सन्नाटा....इतिहास में पहली बार नहीं भरा मेला - somvati amavasya

चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में हर वर्ष हरियाली अमावस्या के अवसर पर बड़ा मेला भरता है और लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इस साल कोरोना संक्रमण के चलते ना तो मेला भरा है और ना ही श्रद्धालु पहुंच पाए हैं.

हरियाली अमावस्या से जुड़ी खबर, हरियाली अमावस्या 2020, chittaurgarh latest news, rajasthan news
सन्नाटे की भेंट चढ़ा अमावस्या मेला

By

Published : Jul 20, 2020, 12:43 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले केश्री सांवलियाजी मंदिर में हर साल हरियाली अमावस्या पर मेला भरता है. अमावस्या के 1 दिन पहले चतुर्दशी पर भंडार भी खोला जाता है. जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और करीब 3 दिन व रात तक दुकानें तक बंद नहीं होती हैं. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु होते हैं कि पैर रखने की जगह तक नहीं रहती, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के कारण हरियाली अमावस्या का मेला नहीं भरा है. मंदिर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा नहीं हुई है.

सन्नाटे की भेंट चढ़ा अमावस्या मेला

प्रशासन को आशंका है कि एक स्थान पर भारी भीड़ उमड़ी तो कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा. ऐसे में प्रशासन खतरा मोल नहीं लेना चाहती. इसी के चलते प्रशासन ने सांवलिया मंदिर को बंद रखने और हरियाली अमावस्या पर मंदिर के आसपास व गांव में लोगों की भीड़ जमा नहीं हो, इसके लिए गांव के सभी रास्ते बंद करने का निर्णय किया था.

खाली बैठे हैं दुकानदार

प्रशासन के निर्देश पर मंदिर मंडल की ओर से रविवार रात को ही गांव में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए गए. साथ ही यहां पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया गया, जो लोगों को गांव में घुसने से रोक रहा है. गांव के बाहर भी श्रद्धालुओं और यात्रियों को बैरिकेड्स के बाहर ही रोका जा रहा है.

यह भी पढे़ं :धौलपुरः सावन महीने के तीसरे सोमवार पर आस्था का उमड़ा सैलाब, सोमवती अमावस्या होने पर देखी गई भक्तों की भीड़

वैसे तो प्रशासन की सूचना पर लोग घरों से बाहर नहीं निकले, लेकिन बड़ी संख्या में लोग श्री सांवलियाजी मंदिर में आने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग पैदल यात्रा पर निकले हुए हैं, जो मंदिर में प्रवेश करना चाहते हैं. लोगों को पता है कि मंदिर बंद है. इसके बावजूद काफी दूरी से लोग पैदल आए हैं. उन्हें आस है कि मंदिर में प्रवेश नहीं हो तो कम से कम मंदिर की चौखट पर ही धोक लग जाए. श्रद्धालुओं को रोके जाने से मंदिर के आसपास का क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है.

पुलिस ने लगा रखे हैं बैरिकेड्स

अधूरी रह गई दुकानदारों की आस...

जानकारी के अनुसार हरियाली अमावस्या पर श्री सांवलियाजी मंदिर के आसपास के बाजारों में भारी रौनक रहती है, तो एक-एक दुकान पर ही लाखों की ग्राहकी होती है. यहां मनिहारी सामग्री, तस्वीर, माला प्रसाद भगवान के पूजन सामग्री, खिलौने आदि का बड़ा मार्केट है. यहां सामान्य दिनों में ही अच्छी और दुकानों पर रौनक रहती है.

दुकान खुली पर नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु

हरियाली अमावस्या को देखते हुए चित्तौड़गढ़ के मनिहारी बाजार में लोगों ने अपनी दुकानें इस आस में खोल दी कि ग्राहक आएंगे, लेकिन इनकी आस अधूरी रह गई है. लोगों के नहीं आने के कारण दुकानों पर सन्नाटा है. सभी दुकानदार एक ही स्थान पर बैठकर आपस में बातें करते हुए अपना समय गुजार रहे हैं. जो ग्राहकी की आस थी वो पूरी नहीं होनी.

4 महीने से व्यवसाय ठप...

दरअसल, बीते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के साथ ही श्री सांवलियाजी मंदिर के पट बंद हो गए और श्रद्धालुओं का आना भी थम गया. साथ ही यहां के बाजार भी बंद हो गए. धार्मिकस्थल होने के कारण यहां की ग्राहकी पूरी तरह से श्रद्धालुओं पर निर्भर है. यहां के बाजार तब चलते हैं, जब यहां श्रद्धालु आते हैं, लेकिन अब करीब चार माह का समय होने आया है. यहां के बाजार पूरी तरह से बंद है.

यह भी पढे़ं :सावन का तीसरा सोमवार : कोरोना पर भारी पड़ी शिव भक्तों की आस्था

मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले अधिकतर दुकानदार बाहर के हैं और दुकानें किराए पर लेकर भारी किराया चुकाते हैं. चार माह से लगातार व्यवसाय बंद रहने के कारण अब इनके ऊपर खर्चा निकालना ही भारी पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details