चित्तौड़गढ़.मंडफिया कस्बे में स्थित प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं की ओर से स्वर्ण और रजत जड़ित आभूषण सहित अन्य सामग्री भेंट करने का क्रम जारी है. ऐसे में गुरुवार को एक भक्त ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर सोने का मुकुट और बांसुरी भेंट की है. साथ ही भक्त ने अपना नाम भी गुप्त रखने का आग्रह मन्दिर प्रशासन से किया है.
जानकारी में सामने आया कि प्रदेश के एक श्रद्धालु ने ढाई सौ ग्राम से ज्यादा वजनी भगवान का मुकुट और बांसुरी श्री सांवलिया सेठ को भेंट की हैं. मंदिर में पिछले 2 माहीने से सांवलियाजी मंदिर के भेंट कक्ष में स्वर्ण और रजत आभूषण के अलावा विभिन्न तरह की सामग्री भेंट करने की बहार आई हुई है. पिछले 2 महीने में भेंट कक्ष में 12 से 15 किलो चांदी की सामग्री इकट्ठी हो गई है.