राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः परिवहन विभाग ने लॉटरी निकालकर बांटे हेलमेट - परिवहन विभाग ने हेलमेट का वितरण किया

चित्तौड़गढ़ में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रियायती दर पर हेलमेट का वितरण करने के लिए लॉटरी का आयोजन किया गया. जिसमें 1000 आवेदनों में 200 लोगों को 250 रुपए में हेलमेट दिया गया.

चित्तौड़गढ़ में हेलमेट के लिए लॉटरी, lottery for helmet In Chittorgarh
हेलमेट के लिए लॉटरी निकाली गई

By

Published : Feb 7, 2020, 8:27 PM IST

चित्तौड़गढ़.प्रदेश में चल रहे सड़क सुरक्ष सप्ताह के तहत शुक्रवार को परिवहन विभाग की ओर से लॉटरी निकाल कर रियायती दर पर हेलमेट का वितरण किया गया. इस दौरान 1 हजार से अधिक आवेदन आये. जिसमें से 200 प्रतिभागियों का चयन लॉटरी से किया गया. वहीं लॉटरी को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला है.

हेलमेट के लिए लॉटरी निकाली गई

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत परिवहन विभाग की और से परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण और हेलमेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मात्र 250 में हेलमेट वितरण करने के लिए लॉटरी निकाली गई. इस प्रक्रिया में कुल 1000 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 200 प्रतिभागियों को हेलमेट मिला.

ये पढ़ेंः झालावाड़ः परिवहन विभाग ने अनूठे अंदाज में मनाया रोज डे, वाहन चालकों को दिया गुलाब

यहां प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जेपी बेरवा की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई. मात्र 250 रुपये में आईएसआई मार्का हेलमेट लेने को लेकर लोगों में होड़ देखने को मिली. लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होने वाले उपस्थित लोगों में से आधे से अधिक लोग सरकारी कार्मिक थे. दोपहर 3 बजे ही अपने कार्यालयों से गायब हो गए और परिवहन कार्यालय में 250 रुपये के हेलमेट की आस में आकर बैठ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details