चित्तौड़गढ़.प्रदेश में चल रहे सड़क सुरक्ष सप्ताह के तहत शुक्रवार को परिवहन विभाग की ओर से लॉटरी निकाल कर रियायती दर पर हेलमेट का वितरण किया गया. इस दौरान 1 हजार से अधिक आवेदन आये. जिसमें से 200 प्रतिभागियों का चयन लॉटरी से किया गया. वहीं लॉटरी को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला है.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत परिवहन विभाग की और से परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण और हेलमेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मात्र 250 में हेलमेट वितरण करने के लिए लॉटरी निकाली गई. इस प्रक्रिया में कुल 1000 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 200 प्रतिभागियों को हेलमेट मिला.