चित्तौड़गढ़.डाक विभाग की ओर से युवाओं में डाक टिकट संग्रहण के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से दीनदयाल स्पर्श योजना प्रारंभ की गई है. योजना के तहत डाक टिकटों के संग्रहण में रूचि रखने वाले कक्षा 6 से 9 तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति (Deen Dayal Sparsh Yojana launched) प्रदान की जाएगी.
मुख्य डाकघर चित्तौड़गढ़ के अधीक्षक गोपाल शर्मा ने बताया कि डाक विभाग की पहल पर स्वीकृति योजनान्तर्गत अखिल भारतीय स्तर पर छात्रवृतियां दी जाएंगी. इसमें हर डाक परिमण्डल में विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां मुहैया कराई जाएगी. इससे छोटी उम्र में ही बच्चे डाक टिकट संग्रहण के प्रति आकर्षित होंगे. चित्तौड़गढ़ डाक विभाग के अंतर्गत चयनित विद्यार्थीयों को 500 रुपए महीने के आधार पर साल में 6000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके लिए विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना जरूरी है. छात्रवृत्ति के (post office give scholarship to selected students ) लिये चयन एक साल के लिए किया जाएगा.