चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने विधानसभा में चित्तौड़गढ़ शहर के मीठारामजी का खेड़ा में गैस सिलेंडर विस्फोट दुखांतिका में मृतकों और घायलों को अतिशीघ्र उचित मुआवजा देने की मांग रखी. उन्होंने मृतकों को 10 लाख और घायलों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है.
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि विधायक आक्या ने शुक्रवार को विधानसभा कार्यवाही के दौरान सदन को बीती रात क्षेत्र के मीठाराम जी का खेड़ा में स्थित एक आवास में हुए भीषण गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उक्त हादसे में परिवार के तीन व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई है.