चित्तौड़गढ़. जिले में सोमवार को बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पुरी ठाकुर की जयंती चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर मनाई गई. साथ ही समाज के पदाधिकारियों ने स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग उठाई है. इसके लिए राष्ट्रपति के नाम चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सचिव गोपाल नीलगणी, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव रमेश पायलट थे, जबकि अध्यक्षता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु सेन ने की. बैठक में वक्ताओं ने सेन समाज के उत्थान और स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने और चर्चा की.
इसके बाद में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय नाई महासभा के नेतृत्व में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इसमें नाई समाज में जन्म लेने वाले स्व. कर्पूरी ठाकुर की ओर से दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के लिए योजनाएं लागू किए जाने और छत्तीस कौम को लाभ पहुंचाते हुए दलित, शोषित, पिछड़ा, वंचित समाज में अलख जगाने जैसे कार्यों के कारण एक स्वतंत्रता सैनानी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की गई.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़: मेवाड़ किन्नर समाज अध्यक्ष ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया योगदान
इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक हजारी सेन निम्बाहेड़ा, प्रदेश महासचिव महावीर प्रसाद सेन निम्बाहेड़ा, प्रदेश सचिव संतोष सेन निम्बाहेड़ा, संगठन सचिव अशोक चैहान निम्बाहेड़ा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.