राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री आंजना के गांव में पुलिसकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग - चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा

भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं ने शुक्रवार को चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा को एक ज्ञापन देकर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के गांव केसुंदा में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, पुलिसकर्मियों से मारपीट, chittorgarh news, assault on policeman
पुलिसकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

By

Published : May 15, 2020, 9:02 PM IST

चितौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं ने शुक्रवार को चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा को एक ज्ञापन देकर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के गांव केसुंदा में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है. साथ ही कपासन में नगरपालिका चेयरमैन दिलीप व्यास को असंवैधानिक तरीके से हटाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. वहीं कोरोना कर्फ्यू में निम्बाहेड़ा में आ रही समस्याओं और जिले के गेहूं तौल केंद्र और आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया.

पुलिसकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

बता दें, कि शुक्रवार को भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मामलों को लेकर चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा से भेंट की. इस दौरान राजस्थान सरकार के पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में भाजपा नेता जिला कलेक्टर से मिले और ज्ञापन सौंपे. कृपलानी ने बताया, कि उन्होंने मुख रूप से केसुन्दा गांव में पुलिसकर्मियों से हुई मारपीट के मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कपासन चेयरमैन को हटाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताए हुवए कहा, कि वाइस चेयरमेन को वहां नगर परिषद का अध्यक्ष बनाना चाहिए, यह नियमों में आता है.

पढ़ेंःब्यूटी पार्लर-सैलून पर कोरोना संकटः कामगार बोले- साहब...हम बेरोजगार हो गए

इसके साथ ही उन्होंने बताया, कि जिलेभर में कोरोना से हो रही समस्याओं के साथ ही जिलेभर में किसानों को हो रही गेहूं तोल में समस्या के बारे में भी जिला कलेक्टर से चर्चा की है. इस अवसर पर आम लोगों से भी अपील की है, कि वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क लगाकर अपने परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखे. जिला कलेक्टर से मुलाकात के दौरान सांसद सीपी जोशी, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल और कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details