चित्तौड़गढ़.जिले के राजकीय महिला एवं बाल चिकित्सालय में प्रसव के लिए आई एक महिला के ऑपरेशन से इंकार कर देने पर चिकित्सकों ने उसे प्रसव के लिए मना कर दिया. जिसके बाद ये महिला चिकित्सालय परिसर के बगीचे में पहुंची, तब वहीं प्रसव हो गया. इस बात को लेकर परिजनों ने आक्रोश भी जताया है.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित महिला और बाल चिकित्सालय में शनिवार को सामरी निवासी महिला सीमा गुर्जर प्रसव के लिए परिजनों के साथ आई थी. कथित तौर पर इसके परिजनों का आरोप है कि चिकित्सालय में महिला चिकित्सक ने ऑपरेशन से प्रसव कराने पर दबाव डाला. इस पर महिला के परिजनों ने ऑपरेशन करवाने से इंकार कर दिया और सामान्य प्रसव करने के लिए कहा.
इस पर चिकित्सक ने उन्हें चिकित्सालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया. महिला को लेकर परिजन चिकित्सालय में स्थित बगीचे में पहुंचे ही थे कि इसी दौरान वहीं प्रसव हो गया. मामले की जानकारी मिलने पर भीड़ जमा हो गई तो परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया.