राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार सदस्यों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला - जमीनी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ थानांतर्गत गुरुवार को एक ही परिवार के 4 सदस्यों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, जिसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष पर हमला करने वाले इसके रिश्तेदार ही है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ की खबर
चार सदस्यों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला

By

Published : Apr 23, 2020, 7:26 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार सदस्यों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया. इस विवाद घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हमलावर घायलों के रिश्तेदार ही बताए गए है.

चार सदस्यों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के हरिया खेड़ी गांव की यह घटना है, जहां पीड़ित रमेशचंद्र पालीवाल की पुत्री खुश्बू लीना और पुत्र गुरुवार को खेत पर गेहूं की बालियां एकत्रित कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी विष्णु पुत्र देवीलाल पालीवाल ने इन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इसके साथ ही देवीलाल के पुत्र बाबूलाल और दीपक आदि भी मौके पर पहुंच गए. इन्होंने खुश्बू, लीना और पीयूष के साथ मारपीट की. इस बीच बीच-बचाव के लिए रमेशचंद्र भी मौके पर पहुंचा, जहां रमेशचंद्र पर भी कुल्हाड़ी से वार किया गया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: 3 माह से नहीं मिला वेतन, हड़ताल पर उतरे चिकित्सालय के ठेकाकर्मी

इस हमले में रमेशचंद्र सहित इसके पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद आस-पास के लोगों ने उन्हें मंगलवाड़ चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने चितौड़गढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. साथ ही इस घटना को लेकर पीड़ित ने मंगलवाड़ थाने पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी में सामने आया कि पीड़ित पर इसके ही भाई और भतीजों ने जमीनी विवाद को लेकर हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details