चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिला है. इस युवक की हत्या कर शव फेंका गया है. इसके अलावा युवक के सिर और चेहरे पर चोट लगी हुई है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एमओबी, डॉग स्क्वायड एफएसएल टीम को मौके पर भेज कर साक्ष्य जुटाए हैं. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि गुरुवार को पुलिस थाने पर सूचना मिली की थाना क्षेत्र में आने वाले ढोरिया से लसडावन जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे युवक का शव पड़ा हुआ है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मौके पर एक युवक का शव पड़ा था, जिसकी उम्र लगभग 25-26 वर्ष थी. इस युवक ने चेहरे पर हल्की दाढ़ी में रखी हुई थी.
वहीं, आस-पास के लोगों को शव दिखाया गया तो किसी ने भी शिनाख्त नहीं की. ऐसे में पुलिस ने इसकी शिनाख्तगी के लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए. बाद में इसकी शिनाख्त निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में घटेरा गांव निवासी बबलू उर्फ उदय सिंह (25) के रूप में हुई. इसके बड़े भाई पप्पू सिंह ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने मौका देखा तो सामने आया कि इसके सिर और चेहरे पर चोट लगी हुई थी.