चित्तौड़गढ़.कपासन थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक और युवती ने एक साथ खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक एंड्रॉइड सहित दो जले हुए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आसपास के थानों में सूचना देकर मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है.
दोनों के हाथों पर नाम गुदे हुए :सहायक पुलिस उप निरीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद किसी राहगीर ने घटना की सूचना सरपंच नारायण देवी के पुत्र मुकेश जाट को दी थी. मुकेश की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. दोनों के हाथों पर नाम गुदे हुए हैं. फिलहाल दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार दोनों ने प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की है.