चित्तौड़गढ़.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ऐराल गांव के एक कुएं में रविवार को महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. ये महिला करीब 15 दिन से लापता थी. इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दी गई थी. इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी थी. सिविल डिफेंस की टीम के सहयोग से शव को निकाला गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार शहर के निकट स्थित ऐराल ग्राम पंचायत क्षेत्र के नेतावलगढ़ पाछली निवासी जयचंद पुत्र गमेर मेघवाल ने कोतवाली थाने में करीब 12 दिन पूर्व अपनी पत्नी चांदीबाई (50) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
रिपोर्ट में बताया कि जयचंद अपने आवश्यक कार्य से गांव में गया हुआ था. पुनः घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को घर पर नहीं पाया. जयचंद इसके बाद अपने आस-पास के क्षेत्र में और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन पत्नी का कहीं भी पता नहीं चला. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन रविवार को जयचंद के भाई नंदलाल ने जयचंद को फोन पर सूचित किया कि चांदीबाई का शव कन्हैयालाल पुत्र बोथलाल जाट के कुएं में है.