राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासन में सड़क किनारे मिला अज्ञात अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस - Dead body of middle aged found in Kapasan

चित्तौड़गढ़ के कपासन में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कपासन सड़क किनारें अधेड़ का शव, Dead body of middle aged found in Kapasan
कपासन में सड़क किनारें मिला अधेड़ का शव

By

Published : Nov 14, 2020, 12:39 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र के गांव संडियारडा में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारें पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को इस मामले में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.

वहीं शव का शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कपासन चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. बता दें कि शव ने लोवर और टी-शर्ट पहना हुआ था. साथ ही शॉल बी ओढ़ रखा था. मृतक की उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है.

पढे़ंःDiwali Special: ETV भारत के साथ शुभ मुहूर्त में करें महालक्ष्मी का पूजन...मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

पुलिस तलाशी में मृतक की जेब से एक ब्लेड, कांच का टुकडा और 30 रुपये निकले है. मृतक के पास से पहचान का काई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस ने मौका-मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शुद्ध के लिए युद्ध रिपोर्ट में खुलासा: 60 सैंपल लिए, 30 में से 17 सैंपल फैल

डूंगरपुर.जिले में 26 अक्टूबर से शुरू हुआ "शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान अब अंतिम चरण में है। अभियान के तहत अब तक 60 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए है जिसमें से 36 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। इन 36 सैंपल में से 17 सैंपल की रिपोर्ट फैल आई है. सीएमएचओ डॉ परमार ने बताया इसमें चितरी क्षेत्र से सीताराम देशी घी का सेम्पल लेकर 734 लीटर घी सीज किया था और इस लेब ने इस घी को खाने योग्य नहीं माना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details