राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : लापता वृद्ध का पहाड़ी पर मिला शव, पुलिस को हत्या की आशंका - Police engaged in investigation

चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर शनिवार सुबह वृद्ध का शव पड़ा मिला. जिसके बाद वहां सनसनी फैल गई. बता दें कि मृतक की पहचान कर ली गई है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, Chittorgarh latest news, पुलिस जांच में जुटी, Police engaged in investigation, Dead body of missing  person found , लापता वृद्ध का पहाड़ी पर मिला शव
चित्तौड़गढ़ में लापता वृद्ध का पहाड़ी पर मिला शव

By

Published : Jan 11, 2020, 4:02 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में स्थित बलदरखा की पहाड़ी पर शनिवार सुबह वृद्ध का शव मिला है. मौके पर मिले साक्ष्य से स्पष्ट है कि गोपीलाल की हत्या हुई है. बता दें कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. वहीं हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

चित्तौड़गढ़ में लापता वृद्ध का पहाड़ी पर मिला शव

जानकारी के अनुसार बस्सी थाना क्षेत्र के बलदरखा निवासी गोपीलाल (70) जंगल में बकरियां चराने जाता था. शुक्रवार को भी गोपीलाल अपनी 8-10 बकरियां लेकर निलिया महादेव पर मार्ग पहाड़ी जामदेह गया था, जो घर नहीं लौटा. इस पर परिजनों ने गोपीलाल की तलाश शुरु कर दी. वहीं शनिवार को परिजन उसकी तलाश करते हुए पहाड़ी पर पहुंचे जहां गोपीलाल का शव पड़ा मिला. इसका पैर धोती से बंधा हुआ था. साथ ही मुंह भी बांधा गया था. ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

मामले की सूचना मिलने पर बस्सी थाना अधिकारी विनोद मेनारिया मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. इस पर गंगरार पुलिस उप अधीक्षक वृद्धिचंद गुर्जर भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात कर मामले की जानकारी ली.

बताया जा रहा है कि रात को बकरियां लौट आई थी लेकिन गोपीलाल नहीं आया था. इस पर परिजनों को शंका हुई और उसकी तलाश शुरू की तो पहाड़ी पर शव पड़ा हुआ मिला. पुलिस इसे हत्या का मामला ही मान रही है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जिन्होंने साक्ष्य जुटाए हैं.

मंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण

बता दें कि शव को जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया है. यहां पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है.

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक गोपीलाल की जेब में करीब 400 रुपए थे, जिसे बदमाश लेकर नहीं गए. साथ ही गले में पहने चांदी के आभूषण भी सुरक्षित थे. ऐसे में लूट की आशंका से हत्या की वारदात से पुलिस इनकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details