चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में स्थित बलदरखा की पहाड़ी पर शनिवार सुबह वृद्ध का शव मिला है. मौके पर मिले साक्ष्य से स्पष्ट है कि गोपीलाल की हत्या हुई है. बता दें कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. वहीं हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार बस्सी थाना क्षेत्र के बलदरखा निवासी गोपीलाल (70) जंगल में बकरियां चराने जाता था. शुक्रवार को भी गोपीलाल अपनी 8-10 बकरियां लेकर निलिया महादेव पर मार्ग पहाड़ी जामदेह गया था, जो घर नहीं लौटा. इस पर परिजनों ने गोपीलाल की तलाश शुरु कर दी. वहीं शनिवार को परिजन उसकी तलाश करते हुए पहाड़ी पर पहुंचे जहां गोपीलाल का शव पड़ा मिला. इसका पैर धोती से बंधा हुआ था. साथ ही मुंह भी बांधा गया था. ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
मामले की सूचना मिलने पर बस्सी थाना अधिकारी विनोद मेनारिया मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. इस पर गंगरार पुलिस उप अधीक्षक वृद्धिचंद गुर्जर भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात कर मामले की जानकारी ली.