चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिरोडी गांव में रविवार दोपहर को लापता हुई डेढ़ साल की मासूम की तलाश में पुलिस ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया. करीब 100 पुलिसकर्मी रात भर जंगल में तलाश करते रहे. सोमवार को भी पुलिस की अलग-अलग टीम तलाश में जुट गई. लेकिन, आखिर में बालिका का शव मकान टैंक में ही मिला. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले सिरड़ी सिरोड़ी गांव में रविवार अपरान्ह एक डेढ़ साल की बालिका लापता हो गई. यहां गांव में रहने वाले नरेंद्रसिंह की डेढ़ वर्षीय पुत्री राज नंदनी उर्फ गौरी कंवर घर में ही खेलते हुये गायब हुई थी. इसके अचानक गायब होने से सभी सन्न रह गए. परिजनों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की. घर के अलावा भी आस-पड़ोस और गांव में भी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. इस पर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई. इस पर पुलिस जाब्ता घर पहुंचा और मामले की जानकारी लेकर तलाशी ली. लेकिन, बालिका का कहीं भी पता नहीं चल पाया. इसके बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया. इस पर अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया. करीब 100 पुलिसकर्मियों के अलावा ग्रामीणों ने भी रविवार रात को आस-पास के जंगल में तलाशी ली. सुबह तक भी बालिका का पता नहीं चला. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा, प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाणा, कोतवाल तुलसीराम प्रजापत, महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल सहित बड़ी संख्या में जाब्ता पहुंचा.