राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मेनाल के जंगलों में मिला शव, पुलिस मान रही संदिग्ध मौत - Dead body found in Begun police station area

चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाना क्षेत्र में आने वाले मेनाल के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है. जिसको पुलिस की ओर से संदिग्ध मौत का मामला माना जा रहा है. जहां शव का शिनाख्त होने के बाद बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.

chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
मेनाल के जंगलों में मिला शव

By

Published : Mar 31, 2021, 5:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में आने वाले मेनाल के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. पुलिस इसे संदिग्ध मौत मान रही है. इसकी शिनाख्त होने के बाद शव को बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पुलिस नियमानुसार इस मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाएगी.

बेगूं थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर में जोगणिया माता से आगे मेनाल के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया जा रहा है. यहां एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष थी. जिसके मुंह और नाक से सफेद झाग निकल रहे थे और गले में एक एक शॉल भी थी. पुलिस ने आस-पास के लोगों को शव दिखाया है.

इसके साथ ही काफी प्रयासों के बाद इसकी शिनाख्त बेगूं थाना क्षेत्र के ही कंथारिया निवासी लाभूलाल पुत्र रामलाल धाकड़ के रूप में हुई. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी है. जिसके बाद पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे हैं, और परिजनों से जानकारी ली है. इसमें सामने आया है कि लाभूलाल मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पहले भी यह घर से पैदल ही जोगणियामाताजी आ गया था.

पढ़ें:झालावाड़: महिलाओं से मारपीट प्रकरण में एक्शन में SP, 3 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

वहीं सोमवार को भी वह परिजनों को कह रहा था कि जोगणियामाताजी जाएगा. ऐसे में संभावना है कि वह सोमवार को जोगणियामाताजी की तरफ आया हो और यहां से मेनाल की ओर जाने के दौरान इसकी मौत हुई हो. फिलहाल इसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बेगू थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने स्पेशल टीम और एमओबी को मौके पर बुलाया है. जिन्होंने मौके का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बाद में शव को बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. यहां परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details