चित्तौड़गढ़. शहर के निकट बेड़च नदी में गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. शव की हालत देख लग रहा था कि व्यक्ति की मौत 2 से 3 दिन पहले हो चुकी है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद मामले में और कुछ पता चल सकता है.
कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह राणावत के अनुसार शहर के नजदीक स्थित बेड़च नदी के पद्मिनी घाट पर एक व्यक्ति की लाश पाई गई. राहगीरों को पानी में उतराती लाश दिखाई दी तो पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाई और शव बाहर निकलवाया. मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है.