राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नदी में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को बेड़ेच नदी में एक लाश पाई गई. सूचना पर पुलिस पहुंची शव अस्पताल के मुर्दाघर भिजवाया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

चित्तौड़गढ़ में नदी में मिली लाश
चित्तौड़गढ़ में नदी में मिली लाश

By

Published : Apr 6, 2023, 7:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के निकट बेड़च नदी में गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. शव की हालत देख लग रहा था कि व्यक्ति की मौत 2 से 3 दिन पहले हो चुकी है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद मामले में और कुछ पता चल सकता है.

कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह राणावत के अनुसार शहर के नजदीक स्थित बेड़च नदी के पद्मिनी घाट पर एक व्यक्ति की लाश पाई गई. राहगीरों को पानी में उतराती लाश दिखाई दी तो पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाई और शव बाहर निकलवाया. मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है.

पढ़ें. अजमेर की आनासागर झील में महिला का शव मिला, जयपुर निवासी मां के साथ गए बेटे की तलाश जारी

शव को जिला चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया है. आसपास के पुलिस थानों में मिसिंग रिपोर्ट के साथ अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने संबंधी सूचना भिजवाई गई ताकि लाश की शिनाख्त हो सके. इसके अलावा कोतवाली पुलिस भी उसकी शिनाख्त करवाने के प्रयास कर रही है. शिनाख्त होने के बाद ही उसकी मौत के कारण सामने आ पाएंगे.

हादसा या हत्या
पुलिस के अनुसार मृतक के साथ कोई हादसा हुआ या फिर कोई अनहोनी ये शिनाख्त के बाद ही पता चल पाएगा. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा और फिर जो रिपोर्ट आएगी उससे ही मामले का खुलासा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details