राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिश्ता हुआ तार-तार: अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, पिता हिरासत में

चित्तौड़गढ़ के गंगरार उपखंड क्षेत्र में एक पिता के अपनी नाबालिग पुत्री के साथ साढ़े तीन साल तक रेप करने का मामला सामने आया (Daughter raped by father in Chittorgarh) है. नाबालिग ने पिता की लगातार जबरदस्ती से तंग आकर पूरी बात अपनी टीचर को बताई. टीचर ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन को सूचना दी. फाउंडेशन की मदद से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. पिता को हिरासत में ले लिया गया है.

रिश्ता हुआ तार-तार: अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, पिता हिरासत में
Daughter raped by father in Chittorgarh, detained by police

By

Published : Oct 17, 2022, 11:38 PM IST

चित्तौड़गढ़. पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला चित्तौड़गढ़ के गंगरार उपखंड क्षेत्र में सामने आया है. पिछले 3 साल से अधिक समय से बच्ची अपने पिता की हवस का शिकार हो रही (Daughter raped by father in Chittorgarh) थी. अंततः चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से वह गंगरार पुलिस थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.

गंगरार उपखंड क्षेत्र में पिता की करतूतों से तंग आकर नाबालिग ने अपनी स्कूल टीचर् को पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने चित्तौड़गढ़ के कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन को इसकी सूचना दी. फाउंडेशन से भूपेन्द्र सिंह, गायत्री शर्मा, करण नवाब एवं एक गैर सरकारी संगठन से शोभा गर्ग, घनश्याम शर्मा आदि स्कूल पहुंचे. जहां छात्रा 12वीं कक्षा में अध्ययनरत है. काउंसलिंग के दौरान शिकायत की पुष्टि होने के बाद फाउंडेशन के लोग 17 वर्षीय छात्रा को गंगरार पुलिस थाने लेकर आए और उसके पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कराया.

बेटी को बनाया हवस का शिकार बनाने वाल पिता हिरासत में

पढ़ें:रिश्ते की मर्यादा तार-तार : जोधपुर में युवक ने बहन बनाकर किया बलात्कार, तो पति ने पत्नी की अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

छात्रा ने बताया कि उसका पिता बीते साढ़े तीन सालों से डरा धमका कर उसका दुष्कर्म कर रहा था. रविवार को भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि मामले को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 376, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. पिता को हिरासत में ले लिया गया है. फाउंडेशन के भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बाल कल्याण समिति के आदेश पर टीम के साथ वे लोग स्कूल पहुंचे और पीड़िता को थाने लेकर आए. पीड़ित छात्रा बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details