भरतपुर.जिले के वैर कस्बा के वार्ड नंबर 6 में गुरुवार देर शाम को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिससे एक ही परिवार के महिला समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी घायलों को उपचार के लिए वैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से हालत गंभीर होने पर चारों को भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम करीब 7 बजे वैर कस्बा के वार्ड नंबर 6 में राधा ने अपने घर में खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हे को चालू किया, वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में महिला राधा आ गई. महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने आए और जलते हुए सिलेंडर को बाहर निकाला.