चित्तौड़गढ़. देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. चित्तौड़गढ़ के उपनगर चंदेरिया में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. लोग कर्फ्यू के दौरान अपने घरों से बाहर ना निकले, इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी नजर रख रहा है.
पढ़ें:नागौर में बुधवार को मिले 17 नए कोरोना मरीज, 213 पर पहुंचा आंकड़ा
बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम चंदेरिया की रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फिलहाल वो उदयपुर के गीतांजलि चिकित्सालय में भर्ती है. इसके बाद जानकारी मिलते ही चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन ने चंदेरिया के वार्ड संख्या-5 में कर्फ्यू की घोषणा कर दी. प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव महिला के घर और उसके आस-पास की 3 गलियों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है और वहां लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है. हालांकि चंदेरिया के अन्य क्षेत्रों में दुकानें खुली हैं और लोगों का आवागमन जारी है.
पढ़ें:लॉकडाउन 4.0 : पाली का आधा क्षेत्र 59 दिन बाद खुला, 38 वार्डों में कर्फ्यू से मिली राहत
बता दें कि उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में ये कोरोना संक्रमण का पहला मामला है. चित्तौड़गढ़ में अभी तक ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज निंबाहेड़ा में सामने आए हैं. वहीं, चित्तौड़गढ़ जिले में अब तक 159 कोरोना के पॉजिटिव सामने चुके हैं. इनमें से 2 की मौत हो गई है. साथ ही 106 रोगी कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं. इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है. बाकी रोगियों का इलाज जारी है.