राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू : चित्तौड़गढ़ में कौओं की मौत...दो दर्जन कौए मृत मिले, ग्रामीणों में दहशत

निंबाहेड़ा के बाद अब चित्तौड़गढ़ के आसपास भी कौओं के मरने की सूचना मिल रही है. शहर के निकट धनेत कला ग्राम पंचायत के एक गांव में आज अलग-अलग स्थानों पर 2 दर्जन से अधिक कौए मृत पाए गए.

चित्तौड़गढ़ कौओं की मौत,  चित्तौड़गढ़ बर्ड फ्लू कौओं की मौत,  Chittorgarh bird flu case,  Chittorgarh crows die,  Chittorgarh bird flu crows die
चित्तौड़गढ़ में दो दर्जन कौए मृत पाए गए

By

Published : Jan 17, 2021, 9:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में पक्षियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. निंबाहेड़ा के बाद अब चित्तौड़गढ़ के आसपास भी कौओं के मरने की सूचना मिल रही है. शहर के निकट धनेत कला ग्राम पंचायत के एक गांव में आज अलग-अलग स्थानों पर 2 दर्जन से अधिक कौए मृत पाए गए. गांव में एक साथ इतने कौओं की मौत से ग्रामीणों में दहशत है. पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.

चित्तौड़गढ़ में दो दर्जन कौए मृत पाए गए

शहर के निकट ग्राम पंचायत धनेत कलां के गांव खर्राटा में एक साथ दो दर्जन से अधिक कौए मरे पाए गए. छोटे से गांव में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 25 कौओं के मरने से गांव के लोग दहशत में आ गए. सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह भाटी मौके पर पहुंचे. भाटी ने पशुपालन विभाग को इस संबंध में इत्तला दी तो विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने सैंपल कलेक्ट करने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार मृत कौओं को दफना दिया. भाटी ने गांव के लोगों को रिपोर्ट आने तक सतर्क रहने को कहा है.

पढ़ें- बर्ड फ्लू अपडेट : प्रदेश में अब तक 5295 पक्षियों की मौत...आज 165 पक्षी मिले मृत, 17 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित

गांव के लोगों में बर्ड फ्लू फैलने का डर बना हुआ है. आपको बता दें कि जिले में अब तक ढाई सौ से अधिक परिंदे दम तोड़ चुके हैं. निंबाहेड़ा में बड़ी संख्या में कौए मृत पाए गए थे. सैंपल रिपोर्ट में बर्ड फ्लू से उनकी मौत की पुष्टि के साथ विभागीय अधिकारी मुर्गी पालन करने वाले लोगों को अलर्ट करने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details