चित्तौड़गढ़. जिले में पक्षियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. निंबाहेड़ा के बाद अब चित्तौड़गढ़ के आसपास भी कौओं के मरने की सूचना मिल रही है. शहर के निकट धनेत कला ग्राम पंचायत के एक गांव में आज अलग-अलग स्थानों पर 2 दर्जन से अधिक कौए मृत पाए गए. गांव में एक साथ इतने कौओं की मौत से ग्रामीणों में दहशत है. पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.
शहर के निकट ग्राम पंचायत धनेत कलां के गांव खर्राटा में एक साथ दो दर्जन से अधिक कौए मरे पाए गए. छोटे से गांव में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 25 कौओं के मरने से गांव के लोग दहशत में आ गए. सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह भाटी मौके पर पहुंचे. भाटी ने पशुपालन विभाग को इस संबंध में इत्तला दी तो विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने सैंपल कलेक्ट करने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार मृत कौओं को दफना दिया. भाटी ने गांव के लोगों को रिपोर्ट आने तक सतर्क रहने को कहा है.