राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: होटल से घर लौट रही महिला के कान में पहने आभूषण छीने, दोनों ही कान हुए जख्मी - Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन स्थित एक होटल से अपने घर लौट रही विवाहिता के कान में पहने सोने के टॉप्स झपटकर बाइक सवार अज्ञात बदमाश फरार हो गए. टॉप्स खींचने के कारण विवाहिता के दोनों ही कान जख्मी हो गए. विवाहिता को निकट स्थित चिकित्सालय ले जाया गया, जहां दोनों ही कान में दो-दो टांके लगे हैं. सूचना पर भदेसर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

महिला के कान में पहने आभूषण छीने  कान हुए जख्मी  होटल से घर लौट रही महिला  wounded ears  woman returning home from a hotel  Jewelry worn in a woman ear  Chittorgarh News  Chittorgarh Udaipur Sixlane
दोनों ही कान हुए जख्मी

By

Published : Mar 15, 2021, 10:48 PM IST

चित्तौड़गढ़.पंचदेवला हाल भोई कॉलोनी निवासी अंबालाल भाई की चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर होटल है. सोमवार शाम को करीब 5 बजे इसकी पत्नी कमलाबाई और पुत्री काली होटल से घर लौट रही थी. पुत्री बकरी को रस्सी से बांधकर खींच कर ले जा रही थी. पुत्री थोड़ा आगे चल रही थी, जबकि कमलाबाई के सिर पर बांस का टोपला था, जिसमें सब्जियां रखी हुई थी.

इस दौरान होटल के निकट ही बाइक सवार दो युवक आए और इन्हें क्रॉस कर आगे निकल गए. कुछ दूरी पर जाने के बाद युवक दोबारा बाइक घुमाकर आए. इनमें से एक ने बाइक को स्टार्ट रखा, जबकि दूसरा विवाहिता के पास आया और रास्ते के बारे में पूछा. इसी दौरान युवक ने अपने हाथों से कमलाबाई के दोनों ही कान में पहने टॉप्स खींचे. इससे कमलाबाई के दोनों ही कान कट गए और बदमाश टॉप्स लेकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:दादा को लेने जा रहे युवक की कुछ युवकों ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

कमलाबाई चिल्लाई तो इसकी आवाज सुनकर होटल पर बैठा अंबालाल सहित देवरी निवासी भगवतीलाल शर्मा, जीतू गुर्जर रतनलाल भोई और ललित सहित अन्य मौके पर पहुंचे. पहले तो इन लोगों ने समझा कि बाइक सवार अज्ञात बदमाश बकरी को लेकर चले गए हैं. इस पर इन्होंने कार और बाइक से बदमाशों का पीछा किया. लेकिन हाईवे होने के कारण चिन्हित नहीं कर पाए कि किस बाइक सवार ने वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें:Viral Video: आयशा के बाद युवक ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान होकर कही सुसाइड की बात

ऐसे में बदमाशों का कहीं भी पता नहीं चल पाया. बाद में कमलाबाई को निकट स्थित देवरी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसके कान के टांके लगाए. मामले की सूचना भदेसर थाने पर भी दी गई. इस पर थाने से हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचा और पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस अज्ञात बाइक सवार दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details