चित्तौड़गढ़.बड़ी सादड़ी इलाके में मजदूरी की तलाश में आई एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को नामजद कर लिया है. उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
काम दिलाने के बहाने गैंगरेप : बड़ी सादड़ी थाना प्रभारी कैलाश चंद्र सोनी के अनुसार उदयपुर जिले से एक किशोरी पिकअप में सवार होकर मजदूरी की तलाश में बड़ी सादड़ी पहुंची थी, लेकिन लगातार बारिश के चलते उसे काम नहीं मिला. इस बीच एक व्यक्ति ने उसे मिर्ची सफाई का काम दिलाने की बात कही. उसने किशोरी और एक बालिका को कस्बे के निकट एक स्थान पर पहुंचा दिया. इस दौरान बालिका की तबीयत बिगड़ने से वो वापस लौट गई. मौके का फायदा उठाकर 3 आरोपी किशोरी को बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.