चित्तौड़गढ़.बकाया फाइनेंस की किस्त के नाम पर बदमाश प्याज और लहसुन से भरी पिकअप चुरा ले गए. काफी तलाश के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली तो चालक ने निकुंभ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. ड्राइवर नीमच मंडी से एक किसान के साथ प्याज, लहसुन भरकर ला रहा था कि रास्ते में बदमाशों की चालाकी का शिकार हो गया.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक असराम जाट के अनुसार उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना अंतर्गत रूंदेड़ा गांव निवासी पूनम चंद पुत्र सूरजभान प्रजापत ने पुलिस थाने में गाड़ी चोरी के संबंध में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया कि वह सुनील पुत्र बद्रीलाल प्रजापत के लिए पिकअप चलाने का काम करता है. शनिवार शाम किसान दूदाराम डांगी के साथ नीमच मंडी गया. वहां से प्याज और लहसुन भरकर लौट रहे थे कि निकुंभ थाना क्षेत्र के भेरू घाटी पहुंचने पर बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गाड़ी रोक दी.
पढ़ें :बीकानेर के बाद अब नागौर से बड़ी खबर, एक ही परिवार के चार लोगों ने किया खुदकुशी का प्रयास
तीनों ने गाड़ी की किस्त बाकी बताते हुए उन्हें गाड़ी से नीचे उतारा और जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी उठा ले गए. इस संबंध में गाड़ी मालिक से बातचीत की तो उन्होंने किसी भी प्रकार की किस्त बकाया होने से इनकार किया. वहीं, यह बात सुनकर उसके होश उड़ गए. उसने अपने स्तर पर पिकअप को काफी तलाश किया, लेकि गाड़ी का पता नहीं चला. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए बदमाशों और गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि पिकअप के संबंध में ठोस सुराग हाथ लगे हैं और बदमाशों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत : वहीं, एक दूसरे मामले में चित्तौड़गढ़ के जावदा थाना क्षेत्र में फसल की सिंचाई करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. शनिवार रात्रि को ही वह हादसे का शिकार हो गया, लेकिन रविवार सुबह जब परिजन पहुंचे तो घटना का पता चला. सूचना पर पुलिस पहुंची और परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके हवाले कर दिया.