चित्तौड़गढ़. चोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने चोरी की कई वारदातों का खुलासा करते हुए (Disclosure of Many Theft Incidents) दो चोरों को गिरफ्तार किया और 10 वाहन बरामद किया.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी गए (Crime in Chittorgarh) वाहनों की बरामदगी एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए थानाधिकारी कोतवाली विक्रम सिंह के नेतृत्व मे हैड कानि मेघराज मीणा, भागीरथ, शरीफ मोहम्मद, कानि सुनिल कुमार, गजेन्द्र सिंह, हीरालाल व राजेष कुमार की पुलिस टीम का गठन किया गया.
पढ़ें :दो गुटों में गैंगवार, जमकर हुई फायरिंग, एक गुट ने कराया मामला दर्ज, आधा दर्जन हमलावर फरार
टीम द्वारा सादा कपड़ों में चोरी होने वाले स्थानों पर निगरानी रखी गई. निगरानी के दौरान कुछ सदिग्धों को चिन्हित किया गया एवं उन्हें डिटेन कर पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपियों ने एक स्कूटी पर्ल हॉस्पीटल के सामने मेले से, दो स्कूटी दुर्ग चितौड़गढ़, एक स्कूटी रेलवे स्टेशन जीआरपी इलाके एवं 6 मोटर साइकलें चितौड़गढ़ एवं आस-पास के इलाकों से चोरी करना बताया है.
पूछताछ के बाद शहर व आस-पास के इलाकों से चोरी की 4 एक्टिवा व 6 मोटर साईकलें बरामद कर आरोपी पायरी थाना सदर निम्बाहेड़ा निवासी 22 वर्षीय प्रहलाद उर्फ सुनील सालवी पुत्र सोहनलाल सालवी व खटीक मोहल्ला चितौड़गढ़ निवासी रितिक उर्फ राहुल खटीक पुत्र नानूराम खटीक को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा इनके द्वारा कई अन्य वाहन भी चोरी कर बेचना बताया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है.