चित्तौड़गढ़. पारसोली क्षेत्र के किशनपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. खेत में पानी पिलाने के लिए मोटर डाल प्लास्टिक के पाइप लगाने को लेकर हुए जमीनी विवाद में परिवार के ही 8 से 10 लोगों ने पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या कर दी थी.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 14 अक्टूबर को पारसोली थाने के किशनपुरा गांव में भंवर लाल रेबारी के साथ उनके ही परिवार के करीब 8 से 10 पुरूष व महिलाओं की ओर से मारपीट की जा रही थी. इस दौरान बीच-बचाव करने आये उसके भाई मांगीलाल पिता मिश्रीलाल रेबारी की भी आरोपियों ने मारपीट कर दी. घटना में गम्भीर घायल हुए वृद्ध की उदयपुर के हॉस्पिटल में सोमवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. पारसोली पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया था.