राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Crime In Chittorgarh : जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या, मामले में 4 महिलाओं सहित 7 आरोपी गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ क्राइम न्यूज

चित्तौड़गढ़ के किशनपुरा गांव में एक जमीनी विवाद 8-10 महिला-पुरुषों ने मिलकर एक वृद्ध को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था, वृद्ध की उदयपुर के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने चार महिलाओं सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Old man murdered in land dispute in Chittorgarh
वृद्ध की हत्या के मामले में 7 गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 11:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. पारसोली क्षेत्र के किशनपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. खेत में पानी पिलाने के लिए मोटर डाल प्लास्टिक के पाइप लगाने को लेकर हुए जमीनी विवाद में परिवार के ही 8 से 10 लोगों ने पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या कर दी थी.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 14 अक्टूबर को पारसोली थाने के किशनपुरा गांव में भंवर लाल रेबारी के साथ उनके ही परिवार के करीब 8 से 10 पुरूष व महिलाओं की ओर से मारपीट की जा रही थी. इस दौरान बीच-बचाव करने आये उसके भाई मांगीलाल पिता मिश्रीलाल रेबारी की भी आरोपियों ने मारपीट कर दी. घटना में गम्भीर घायल हुए वृद्ध की उदयपुर के हॉस्पिटल में सोमवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. पारसोली पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया था.

पढ़ें :Nagaur Crime News : भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक पर चढ़ाई गाड़ी, तीन गिरफ्तार

आरोपियों में 4 महिलाएं शामिल : मामले में वांछित आरोपियों की तलाश के लिए एएसपी रावतभाटा सुभाषचंद्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के निर्देशन में थाना पारसोली से अलग-अलग टीमों का गठन कर तलाश प्रारंभ की गई. पुलिस ने इस दौरान गोपीलाल रेबारी, पप्पू रेबारी, भभूतालाल रेबारी, थानी पत्नी भभूतालाल रेबारी, लीला पत्नी उदयलाल रेबारी, इन्द्रा पत्नी गोपीलाल रेबारी, उगमा बाई पत्नी नाथूलाल रेबारी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गिरफ्तार चारों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है व पुरूष गोपीलाल, पप्पूलाल, भभूतालाल को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details