चित्तौड़गढ़.कोरोना के चलते लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले के निम्बाहेड़ा मार्ग पर स्थित सीताफल उत्कृष्टता केंद्र को 100 बेड वाले कोविड-19 केंद्र में तबदील कर दिया गया है. जिससे अब यहां आने वाले अन्य मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
सामान्य रोगियों को मिल रही थी नाम मात्र सेवा
जानकारी के अनुसार अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इस सेंटर में ही रखा जाएगा. संदिग्धों की सैंपलिंग सहित सभी काम इसी सेंटर पर होंगे. जिला अस्पताल में मार्च से ही कोविड सैंपलिंग और आइसोलेशन वार्ड शुरू हो गए थे. इससे सामान्य रोगियों को नाम मात्र की सेवा मिल रही थी. इस मामले में जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला चिकित्सालय को कोविड-19 से मुक्त करने की तैयारी पिछले दिनों शुरू की गई थी. इसके बाद सीताफल उत्कृष्टता केंद्र को 100 बेड वाला कोविड-19 सेंटर बनाया गया है.
जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि यहां सैंपल लेने के साथ ही रोगियों को भर्ती करने की भी व्यवस्था की गई है. जिससे कोरोना से संबंधित उपचार सैंपल एक ही छत के नीचे होगा. इससे पूरे अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा.