राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Deva Gurjar murder case: देवा गुर्जर हत्याकांड में 8 आरोपी 13 तक रिमांड पर, एसआईटी ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट - ETV Bharat Rajasthan News

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड (Deva Gurjar murder case ) मामले में शुक्रवार को न्यायालय ने 8 आरोपियों को 13 अप्रैल तक के लिए एसआईटी अभिरक्षा में भेज दिया है. एसआईटी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Deva Gurjar murder case:
देवा गुर्जर हत्याकांड में 8 आरोपी 13 तक रिमांड पर, एसआईटी ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट

By

Published : Apr 8, 2022, 9:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. रावतभाटा के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड (Deva Gurjar murder case ) मामले में शुक्रवार को न्यायालय ने 8 आरोपियों को 13 अप्रैल तक एसआईटी अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिए. कड़ी सुरक्षा के बीच एसआईटी की टीम आरोपियों को लेकर न्यायालय पहुंची. जिस बख्तरबंद वाहन में आरोपियों को लाया गया, उसे न्यायालय के गेट तक ले जाया गया. वहीं से एक-एक कर आरोपियों को उतार कर न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.

एसआईटी अनुसंधान अधिकारी पारस जैन ने पूछताछ और अनुसंधान के लिए आरोपियों के रिमांड की मांग की. इस पर न्यायालय ने सभी आरोपियों को 13 अप्रैल तक रिमांड पर रखे जाने के आदेश दिए. न्यायालय में पेश किए गए आरोपियों में हत्याकांड का मुख्य आरोपी खेड़ा रुद्रा निवासी बाबूलाल , सोनू उर्फ परीक्षित गुर्जर , हुकम चंद , बालमुकुंद, राहुल , बलराम उर्फ बबलू , सुखराम और बाबूलाल शामिल है. इन्हें एसआईटी की टीम पुलिस लवाजमा के साथ न्यायालय लेकर पहुंची और वापस थाने ले आई.

बता दें कि 4 अप्रैल की शाम 5.30 बजे कोटा बेरियल चौराहे पर सैलून की दुकान में बैठे हिस्ट्रीशीटर देवा पर धारदार हथियारों से 15 से अधिक हमलावरों ने हमला कर दिया था. इसमें घायल देवा गुर्जर की उपचार के लिए कोटा ले जाते समय मौत हो गई. 5 अप्रैल को बोराबास और कोटा मोर्चरी में देवा समर्थकों ने खूब हंगामा किया. बोराबास में एक रोडवेज बस में भी आग लगा दी थी. बाद में 5 मांगों पर सहमति बनी थी. इस मामले की जांच के लिए बुधवार को एसआईटी का गठन किया गया उसके बाद से लगातार आरोपियों की धरपकड़ जारी है.

पढ़े:देवा गुर्जर हत्याकांड में 5 आरोपी हिरासत में, 15 नामजद, थानाधिकारी पर गिरी गाज...हत्या का वीडियो आया सामने

बढ़ती जा रही है आरोपियों की संख्याःदेवा गुर्जर हत्याकांड मामले में आरोपियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देवा गुर्जर के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 15 नामजद अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस मामले में अब तक कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपियों से पूछताछ के बाद अभी तक 21 आरोपी नामजद किए जा चुके हैं.

एसआईटी आरोपियों को लाई घटनास्थल परः देवा गुर्जर हत्याकांड में न्यायालय से आरोपियों को 13 अप्रैल तक रिमांड मिलने के बाद शुक्रवार शाम को एसआईटी की टीम एक बार फिर घटनास्थल पहुंची. इस बार सभी गिरफ्तार आरोपी भी साथ में थे. घटनास्थल के दोनों और एसटीएफ जवानों का घेरा बनाया गया और बड़े वाहन खड़े कर दिए. मीडिया को भी पूरी कार्रवाई से दूर रखा गया. एसआईटी के सूत्रों के अनुसार मौके पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. आरोपियों से पूछताछ की गई कि सैलून की दुकान में किस तरह हमला हुआ. उन्होंने वारदात को कैसे अंजाम दिया. फिलहाल इस मामले में अनुसंधान अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. देर शाम आसपास के उन दुकानदारों को भी थाने बुलाया गया , जिनके सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details