राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittaurgarh: Pre Wedding Shoot कराने आया था Couple, डैम के गेट अचानक खुलने से फंसा, फिर... - Civil Defense Team

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र में स्थित चूलिया जलप्रपात के यहां प्री वेडिंग शूट (Pre Weding Shoot) करने पहुंचे कपल सहित 4 लोग राणा प्रताप सागर बांध (Rana Pratap Sagar Dam) के गेट खोलने के बाद पानी के बहाव के बीच फंस गए. काफी मशक्कत के बाद चारों को रेस्क्यू किया गया.

Chittaurgarh
Pre Wedding Shoot पड़ी भारी!

By

Published : Nov 9, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 2:25 PM IST

चित्तौड़गढ़: जानकारी में सामने आया कि रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध (Rana Pratap Sagar Dam) से आगे चूलिया जलप्रपात (Chulia Falls) है. यहां पर मंगलवार सुबह कोटा (Kota) से एक कपल प्री वेडिंग शूटिंग (Pre-Wedding Shoot) के लिए पहुंचा था.

इस जोड़े के साथ कैमरामैन और एक युवती भी थी. प्री वेडिंग शूटिंग (Pre Wedding Shoot) करने के दौरान यह फोटोग्राफी में व्यस्त थे. इसी दौरान राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोल दिए गए. इससे इन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया और वो पानी में फंस कर रह गए.

Pre Wedding Shoot कराने आया था Couple

पानी बढ़ता देख कर यह एक चारों एक चट्टान पर जाकर बैठ गए. वहीं पानी में फंसने के बाद इनके होश उड़ गए. गनीमत रही कि ये समय रहते चट्टान पर पहुंच गए. इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी गई है. इस पर रावतभाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पानी का भाव काफी तेज था. ऐसे में इन चारों को रेस्क्यू करवाना संभव नहीं हो पाया. डैम के गेट बंद कर पानी के बहाव की गति कम होने का इंतजार किया गया. तब जाकर इन चारों को रेस्क्यू किया जा सका.

पढ़ें- नीमराणा: गायों की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने हाईवे किया जाम...फिर जो हुआ... यहां पढ़ें

इधर, मामले की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी राजाराम गुर्जर मय जाब्ता पहुंचे. उन्होंने सिविल डिफेंस टीम (Civil Defense Team) को भी मौके पर बुलाया. राणा प्रताप सागर बांध का गेट बंद कराया गया. करीब 3 घंटे से यह लोग फंसे हुए थे. काफी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने चारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

प्रतिबंधित क्षेत्र में शूटिंग पर सवाल

पुलिस ने बताया कि चुलिया फॉल (Chulia Falls) प्रतिबंधित क्षेत्र है, इसलिए कानून तोड़ने के लिए कपल को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. इस मामले में दोनों की गिरफ्तारी संभव है. मामले की जानकारी कोटा इनके परिजनों को भी दी गई है, ऐसे में वे भी चिंतित हो गए थे.

Last Updated : Nov 9, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details