राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाइक सवार दंपती को कार ने मारी टक्कर, पति की मौत, ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम - उदयपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ इलाके में बाइक सवार दंपती को कार ने टक्कर मार दी. इसमें पति-पत्नी गंभीर घायल हो गए. इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. ग्रामीणों ने आक्रोशित हो, हाइवे जाम कर दिया.

Couple hit by car in Chittorgarh, man died during treatment, villagers blocked highway
बाइक सवार दंपती को कार ने मारी टक्कर, पति की मौत, ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम

By

Published : Apr 20, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 11:30 PM IST

बाइक सवार दंपती को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

चित्तौड़गढ़. मंगलवाड़ इलाके में पत्नी का इलाज कराकर लौट रहे बाइक सवार को गत रात्रि कार ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों ही गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया. गुरूवार को उपचार के दौरान पति की मौत हो गई. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने आज दोपहर उदयपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया.

थाना प्रभारी चंद्रशेखर के अनुसार पालखेड़ी निवासी भीमराज कुलमी कल शाम अपनी पत्नी का उपचार कराने के लिए मंगलवाड़ गया था. वहां से बाइक पर लौटते वक्त गांव के पास हाइवे पर पीछे से आ रही कार ने उन्हें चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में दोनों ही पति-पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए. यह देखकर आसपास के लोग दौड़ आए व घायलों को तुरंत मंगलवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

पढ़ेंःट्रैक्टर पलटने से उपसरपंच पति की मौत, खेतों की जुताई करते समय हुआ हादसा

प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया गया. जहां आज भीमराज ने दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी का उपचार चल रहा है. उसकी हालत भी गंभीर बताई गई है. दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़ कर मौके से भाग गया. सूचना पर मंगलवाड़ थाना पुलिस पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बाद में घटनास्थल पर पहुंची व मौके से कार थाने ले गए. कार चालक के खिलाफ दुर्घटना करने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ेंःRoad Accident in Barmer: शादी के 6 दिन बाद सड़क हादसे में युवक की मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जामः दुर्घटना के बाद जैसे ही भीमराज के मौत की खबर गांव में पहुची, ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जाम लगा दिया. बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष नेशनल हाइवे पर बैठ गए. जिससे नेशनल हाइवे बंद हो गया व सड़क पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर रोड को सुचारू करवाया. ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से अंडरब्रिज की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार ने अब तक सुनवाई नहीं की. इसके चलते गांव के लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

Last Updated : Apr 20, 2023, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details