राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लव मैरिज करने वाले कपल ने खाया जहर, पति ने तोड़ा दम, पत्नी की हालत गंभीर - पति ने तोड़ा दम

जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के बड़ी गुवाड़ी में रहने वाले एक दंपती ने अज्ञात कारणों के कारण जहर का सेवन कर लिया. घटना में पति ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया, वहीं पत्नी भी जिंदगी और मौत के बीच में संघर्षरत है.

love Couple consumed poison,chittorgarh crime news
लव मैरिज करने वाले कपल ने खाया जहर...

By

Published : Jan 26, 2021, 5:12 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के बड़ी गुवाड़ी में रहने वाले एक दंपती ने अज्ञात कारणों के कारण जहर का सेवन कर लिया. घटना में पति ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया, वहीं पत्नी भी जिंदगी और मौत के बीच में संघर्षरत है.

एक दंपती ने अज्ञात कारणों के कारण जहर का सेवन कर लिया...

सूचना मिलने पर पुलिस भी जिला चिकित्सालय पहुंची है. जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ के पुराने शहर में स्थित बड़ी गुवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक दंपती दीपक उर्फ देवेंद्र और उसकी पत्नी नीतू छिपा ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर पड़ोसियों ने उन्हें जिला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां पर चिकित्सकों ने दोनों को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया.

पढ़ें:प्रेम-प्रसंग के चलते भरतपुर में युवती की गोली मारकर हत्या, आरोपी युवक फरार

उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गई. वहीं, नीतू भी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है. इस मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों और समाज के लोगों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को भी दी गई. इस पर शहर कोतवाल तुलसीराम प्रजापत मय जाब्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां परिजनों से बात की है. कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि अभी विषाक्त वस्तु की सेवन का कोई कारण सामने नहीं आया है. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जानकारी के अनुसार, लगभग 6 महीने पहले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों की शादी हुई थी. दोनों ही शहर के पुराने क्षेत्र में वे एक मकान में रह रहे थे और मंगलवार को दोनों ने ही विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details