चित्तौड़गढ़. भगवान सांवरिया सेठ के भंडारे से शनिवार को 1 करोड़ 67 लाख 22071 रुपए निकले. दानराशि गणना का यह तीसरा चरण था. इसके साथ ही दानराशि अब तक 10 करोड़ 63 लाख 97 हजार 71 रुपए पहुंच गई है. नोटों की गिनती का काम आज खत्म हो गया.
रविवार को चिल्लर के साथ ऑनलाइन भेंट राशि और कार्यालय में प्राप्त राशि की गणना होगी. ऐसे में चढ़ावा राशि 12 करोड़ रुपए पार होने की उम्मीद है. श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि राजभोग आरती के बाद भंडार राशि की तीसरे चरण में गणना का दौर शुरू हुआ. दूसरे चरणों में शुक्रवार को 2 करोड़ 75 लाख 5000 रुपए की गिनती की गई थी.
पढ़ें:सांवरिया सेठ के भंडार की चार चरणों में गणना पूरी, पहली बार दानराशि 17 करोड़ पार
10 जनवरी को भंडार खोला गया था, लेकिन 11 जनवरी को अमावस्या होने के कारण गणना का काम रोका गया और 12 जनवरी को दूसरे दौर की गणना शुरू की गई. पहले दिन 6 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए प्राप्त हुए थे. आज नोटों की गिनती के दौरान मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, श्री लाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शंभू लाल सुथार और बैंक कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे. गणना के दौरान सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया. अगले चरण में चिल्लर की गिनती होगी.
पढ़ें:सांवरिया सेठ की नगरी मण्डफिया में मथुरा की झलक, आरती में दिखेंगी कृष्ण लीलाएं, कॉरिडोर बढ़ाएगा आकर्षण
वहीं ऑनलाइन प्राप्त होने वाली भेंट राशि और कार्यालय पर जमा होने वाली राशि का हिसाब-किताब होगा. ऐसे में दान राशि लगभग 12 करोड़ रुपए पार होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि गत महीने भंडार से लगभग साढे 17 करोड़ रुपए की राशि निकाली थी. गौरतलब है कि मंदिर से हर महीने चढ़ावा राशि का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. मंदिर मंडल द्वारा इस राशि को मंदिर के मेंटेनेंस और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ आसपास के 16 गांव के विकास कार्यों पर खर्च किया जाता है.