चित्तौड़गढ़.प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण चल रहा है. बड़ी संख्या में लाभार्थी इसके प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. इस कारण टीकाकरण अपेक्षा के अनुरूप गति नहीं पकड़ पा रहा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने 3 दिन के भीतर सभी लाभार्थियों के टीकाकरण की प्लानिंग तैयार की है.
चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीन पढे़ं:गहलोत सरकार में तारों में बिजली नहीं आती लेकिन बिल लोगों को करंट मार रहा है: गुलाबचंद कटारिया
कलेक्टर केके शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. कलेक्टर ने 29 जनवरी तक शत प्रतिशत लाभार्थियों का वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं. उपखण्ड अधिकारियों को इसके लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने को कहा गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि रविवार को 44 टीकाकरण बूथ पर 395 लाभार्थियों, 27 जनवरी 2021 को 42 टीकाकरण बूथ पर 3363 एवं 2 फरवरी को 29 बूथ पर 2212 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा. रविवार को 10 कोविड टीकाकरण बूथ पर 1037 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया था. लेकिन 635 लाभार्थियों को ही टीका लगाया गया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भू.अ.) अम्बा लाल मीणा ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को शत-प्रतिशत आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के लिए बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया. आरसीएचओ डाॅ. हरीश उपाध्याय ने जानकारी दी कि 31 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाएगा. जिसमें 0 से 5 वर्ष के कुल 216809 बच्चों को 1703 बूथ पर 3905 वैक्सीनेटर द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जायेगी. इसके लिए रविवार को सभी खण्ड स्तर मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी के अध्यक्षता ब्लाॅक टास्क फाॅर्स आयोजित की गई.