राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ में चार बूथ पर 100-100 हेल्थ वर्कर का होगा वैक्सीनेशन, 4 सप्ताह बाद एक और टीका

By

Published : Jan 15, 2021, 11:59 AM IST

चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में 82 बूथ बनाए गए हैं लेकिन पहले चरण में 4 पर ही वैक्सीनेशन होगा.

Chittaurgarh news, corona vaccination in Chittaurgarh
चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन

चित्तौड़गढ़.जिले में 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. चित्तौड़गढ़ में 82 बूथ बनाए गए हैं लेकिन पहले चरण में 4 पर ही वैक्सीनेशन होगा. प्रत्येक बूथ पर 100-100 हेल्थ वर्कर का वैक्सीनेशन होगा. यह वैक्सीनेशन जनवरी में 10 दिन तक चलेगा. जिसके बाद लाभान्वित लोगों को 4 सप्ताह बाद एक और टीका लगेगा.

चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन

चिकित्सा विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय के जीएनएम सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावतभाटा और कपासन और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निंबाहेड़ा को चिन्हित किया गया है. 16 जनवरी को होने वाले टीकाकरण के लिए यहां लाभान्वित लोगों के लिए वेटिंग रूम वैक्सीनेशन और ऑब्जर्वेशन रूम तैयार किए गए हैं. इस पहले फेज में संबंधित बूथों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अंबालाल गुर्जर के अनुसार पहले फेज के लिए 13220 डोज आई है. इसे पुलिस पहरे में रखा गया है.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 281 नए मामले आए सामने, 2 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 3,14,372

कोविशील्ड को 2 से लेकर 8 डिग्री तापक्रम के बीच कोल्ड बॉक्स में रखा गया है. मई तक इनका यूज किया जा सकेगा. 16 जनवरी को दिन चार बूथों पर वैक्सीनेशन होगा. वहां लाभान्वित लोगों के वैक्सीनेशन के बाद अन्य चिन्हित बूथ इसके दायरे में आएंगे. सीएमएचओ ने बताया कि इसके बाद 18, 19, 22, 23, 25, 27, 29, 30 और 31 जनवरी को वैक्सीनेशन का क्रम चलता रहेगा. इसके बाद लाभान्वित लोगों का 4 सप्ताह बाद फिर से वैक्सीनेशन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details