राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कोरोना टीके को लेकर लोगों का टूट रहा भ्रम, मेगा कैम्प में उत्साह के साथ पहुंचे लोग - चित्तौड़गढ़ में वैक्सीनेशन कैंप

चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना टिका लगाया गया.

चित्तौड़गढ़ में वैक्सीनेशन कैंप, Vaccination Camp in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

By

Published : Jun 9, 2021, 11:02 PM IST

चित्तौड़गढ़. अल्पसंख्यक समुदाय में टीकाकरण को लेकर फैले भ्रम को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने पहल की. 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए एक विशेष और मेगा टीकाकरण शिविर निंबाहेड़ा के सीके होटल परिसर लगाया गया. जिसका आयोजन सीके ग्रुप के सहयोग से बुधवार को हुआ.

पढ़ेंःUNLOCK होते ही लापरवाह दिखे लोग...CM ने की अपील, कहा- सतर्क रहना है, लापरवाह नहीं

सबसे पहले मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने वैक्सीन लगवा कर पूरे समाज को कोरोना का टीका लगाने और कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने का संदेश दिया. इसके बाद टीका लगवाने के लिए धीरे-धीरे लोग पहुंचने लगे. देखते ही देखते हैं यह आंकड़ा 360 की संख्या पार कर गया. प्रशासन की अपेक्षा से भी कहीं ज्यादा इस शिविर में लोग लाभान्वित हुए. सभी ने एक सुर में जिला एवं उपखण्ड प्रशासन सहित सी के ग्रुप का शिविर आयोजित कराने के लिए आभार व्यक्त किया.

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी, पीएमओ डॉ. मंसूर खान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खान पठान सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस शिविर का अवलोकन करने पहुंचे. जिला कलेक्टर को लोगों ने बताया कि अब वैक्सीन को लेकर क्षेत्र के लोगों में भ्रम दूर हो रहा है और आने वाले वक्त में लोग खुले मन से वैक्सीन लगाने आएंगे.

शिविर कई मायनों में रहा खास

निंबाहेड़ा में आयोजित मेगा टीकाकरण शिविर कई मायनों में खास रहा. यहां वातानुकूलित कैम्पस में लाभार्थियों के बैठने के लिए उम्दा इंतजाम किए गए, सभी के लिए चाय-पानी और अल्पहार की व्यवस्था की गई, सभी को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए. चिरंजीवी योजना के तहत इच्छुक लाभार्थियों का पंजीयन भी किया गया. लोगों को घरों से टीकाकरण शिविर तक लाने के लिए कई वाहनों की व्यवस्था की गई.

पूर्व में तीन कैंप हो चुके आयोजित

जिला कलेक्टर की पहल पर 1 जून को छिपा जमात खाने में आयोजित विशेष टीकाकरण शिविर में 135 लोग, 3 जून को अंजुमन पब्लिक स्कूल गांधीनगर में विशेष टीकाकरण शिविर में 70 लोग और 8 जून को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चामटीखेड़ा में आयोजित विशेष टीकाकरण कैंप में 78 लोग लाभान्वित हो चुके हैं. इस प्रकार से निरंतर जागरूकता एवं टीकाकरण को लेकर भ्रम दूर करने से लोग अब टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं.

पढ़ेंःपायलट को लेकर कांग्रेस से ज्यादा राठौड़ चिंतित, कहा- आलाकमान के वादे को 10 महीने बीत गए, दर्द तो झलकेगा

कपासन में होगा अगला कैंप

कपासन स्थित दरगाह हजरत दीवाना शाह में आगामी 13 जून को इसी प्रकार से अल्पसंख्यक समुदाय के 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खान पठान ने बताया कि क्षेत्र के मुस्लिम वर्ग में कम टीकाकरण कवरेज को देखते हुए यह कैंप रखा गया है. हर लाभार्थी को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details