चित्तौड़गढ़. जिस कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, वह शनिवार को पूरा हो गया. जिले में चार स्थानों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. सबसे पहले चित्तौड़गढ़ सीएमएचओ. डॉ रामकेश गुर्जर को कोरोना का टीका लगाया गया. साथ ही, तीन अन्य स्थानों पर संबंधित बीसीएमएचओ का भी टीकाकरण हुआ. जिले में 4 वैक्सीन केंद्रों पर 100-100 वैक्सीन लगाने की योजना है.
इस महाअभियान की शुरुआत को लेकर काफी दिनों से तैयारियां की जा रही थी. वैक्सीनेशन के दौरान जिला कलेक्टर केके शर्मा भी पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ वेटिंग हॉल वैक्सीनेशन सेंटर और ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.