चित्तौड़गढ़. जिले में जिला कलेक्टर के.के. शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को डी.ओ.आई.टी. के वीसी कक्ष में कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण के तहत बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला कलेक्टर ने टीकाकरण की सभी तैयारियां पूर्ण करने के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को निर्देशित किया कि टीकाकरण के दौरान 7 साइट पर अभियान का लाइव प्रसारण सुनिश्चित करे. साथ ही कहा कि सभी उपखंड अधिकारी सभी साइटों पर भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि 7 जगहों पर पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी से प्रत्येक बूथ पर 100 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा.
पढ़ें:गहलोत सरकार के 2 साल के कार्यकाल में हुए कामों के दम पर करेंगे निकाय चुनाव फतेह: मुकेश वर्मा
प्रत्येक बूथ पर 5 कार्मिकों की ओर से टीकाकरण का कार्य संपादित किया जाएगा. आरसीएचओ डॉ. हरीश उपाध्याय ने बताया कि आगामी 16 जनवरी को जिले में चिन्हित 7 साइटों जिला चिकित्सालय नर्सिंग सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसुण्डा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावतभाटा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईशाकाबाद (निम्बाहेड़ा), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपालसागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपासन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डफिया (भदेसर) पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा. बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक और चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे.