चित्तौड़गढ़.शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर के छिपा मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले दो मार्बल व्यवसायी भाइयों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. साथ ही व्यवसायियों के पॉजिटिव आने के बाद शहरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार मार्बल व्यवसाई भाइयों के परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिसके बाद इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. जिले में रविवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 थी जो सोमवार सुबह आई रिपोर्ट के बाद 17 हो गई है. मार्बल व्यवसायी भाइयों की 2 दिन पहले तबीयत बिगड़ी थी और उनको एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. यहां से उन्हें उदयपुर रेफर किया गया था, जहां उनकी सैंपलिंग भी हुई. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई है.
पढ़ें:Corona Virus Fitness Tips: शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए युवा अपना रहे ये तरीके