राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मार्बल व्यवसायी भाइयों की रिपोर्ट पॉजिटिव, शहरी क्षेत्र में मचा हड़कंप - Marble merchant

चित्तौड़गढ़ में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को जिले में दो कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद चित्तौड़गढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है.

Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
मार्बल व्यवसायी भाइयों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, शहरी क्षेत्र में मचा हड़कंप

By

Published : Jul 27, 2020, 5:09 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर के छिपा मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले दो मार्बल व्यवसायी भाइयों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. साथ ही व्यवसायियों के पॉजिटिव आने के बाद शहरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार मार्बल व्यवसाई भाइयों के परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिसके बाद इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. जिले में रविवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 थी जो सोमवार सुबह आई रिपोर्ट के बाद 17 हो गई है. मार्बल व्यवसायी भाइयों की 2 दिन पहले तबीयत बिगड़ी थी और उनको एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. यहां से उन्हें उदयपुर रेफर किया गया था, जहां उनकी सैंपलिंग भी हुई. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई है.

पढ़ें:Corona Virus Fitness Tips: शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए युवा अपना रहे ये तरीके

जांच रिपोर्ट में दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी आने के बाद प्रशासन व पुलिस की टीम छिपा मोहल्ला पहुंची. यहां पर करीब 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. प्रशासन की ओर से हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी किया गया है. वहीं, दोनों भाइयों के संपर्क में आए एक ड्राइवर व उनके पुत्र का भी सैंपल उदयपुर भेजा गया है. चितौड़गढ़ में उनकी नौकरानी सहित अन्य व्यक्ति जो उनके संपर्क में सामने आए हैं उनको भी क्वॉरेंटाइन किया गया है और उनका भी सैंपल भेजा गया है. बहरहाल चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और निरंतर कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं.

राजस्थान में कोरोना अपडेट…

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को प्रदेश में 448 नए संक्रमित पाए गए और बीते 12 घंटों में 7 मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया. अब प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36,878 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details