चित्तौड़गढ़.जिला चिकित्सालय में शुक्रवार शाम कोरोना संक्रमित एराल गांव निवासी वृद्ध की मौत हो गई. मौत के बाद प्रशासन इसके अंतिम संस्कार का निर्णय शहर में डाइट मार्ग स्थित मोक्षधाम पर करने का लिया. इस दौरान मोक्षधाम के आस-पास रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया. बड़ी संख्या में लोग मोक्षधाम के पास जमा हो गए हैं.
स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मृतक के शव का यहां अंतिम संस्कार नहीं हुआ बाद में शव को मृतक के गांव लेकर पुलिस पहुंची जहां गांव वालों ने भी विरोध शुरु कर दिया. हलांकि बाद में पुलिस की मौजूदगी में गांव में अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित एराल निवासी 80 वर्षीय वृद्ध की शुक्रवार शाम मौत हो गई थी. इसका अंतिम संस्कार शुक्रवार रात को नगर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित मोक्षधाम में पुलिस और प्रशासन ने करने का निर्णय किया. जानकारी मिलने पर क्षेत्रवासियों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया.
विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि यहां अंतिम-संस्कार करने की वजह से क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा हैं. विरोध के बाद मोक्षधाम के बाहर एवं आसपास भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. वहीं उपखंड अधिकारी अंशुल आमेरिया, पुलिस उप आधीक्षक शाहना खानम सहित शहर और आसपास के सभी थानों के थानाधिकारी के साथ भारी जाप्ता मौके पर तैनात किया है.