चित्तौड़गढ़. जिले में करीब 1 महीने बाद कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है. जिला लैब से जारी हुई रविवार की सैंपल (New Covid 19 Cases in Rajasthan) रिपोर्ट में एक महिला पॉजिटिव पाई गई. इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. फिलहाल महिला को विभाग ने आवश्यक दवाईयों के साथ होम आइसोलेट कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिला पिछले दिनों शादी समारोह में शामिल होने परिवार सहित दिल्ली गई थी. वहां से लौटने के बाद महिला ने सुरक्षा की दृष्टि से परिवार के साथ कोविड-19 का सैंपल दिया था.
चित्तौड़गढ़ में एक बार फिर कोराना की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - ETV bharat Rajasthan News
चित्तौड़गढ़ में करीब एक महीने बाद कोरोना ने दस्तक दी है. रविवार को जारी हुए लैब (Corona In Chittorgarh) सैंपल में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद से चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है.
सैंपल रिपोर्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि उसमें कोविड-19 संबंधी किसी भी प्रकार के कोई लक्षण नहीं (Corona In Chittorgarh) थे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रामकेश गुर्जर के अनुसार संबंधित महिला चामटीखेड़ा की रहने वाली है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे अपने घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है. परिवार के सदस्यों को भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग की ओर से चौथी लहर की आशंका के बीच तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.