चित्तौड़गढ़. जिला नगर परिषद की उप नगरीय बस्ती चंदेरिया निवासी एक महिला में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह महिला उदयपुर के गीतांजलि चिकित्सालय में भर्ती थी, जहां उसका सैंपल लिया गया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के चंदेरिया निवासी एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस महिला को बीमारी के चलते उपचार के लिए 17 मई को उदयपुर के गीतांजलि चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. यहां इसके सैंपल लिए गए थे. इसकी कोरोना रिपोर्ट मंगलवार शाम को पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन को मिलते ही हड़कंप मच गया. चंदेरिया उप नागरीय बस्ती शहर से जुड़ी हुई है. ऐसे में शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की पहली दस्तक है.
श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ दिनेश वैष्णव ने बताया कि चंदेरिया निवासी एक महिला 17 तारीख से उदयपुर की गीतांजलि अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि महिला काफी दिनों से बीमार है और उसका उपचार उदयपुर में चल रहा है. प्रशासन और मेडिकल टीम द्वारा महिला की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार तक जिले में 4 नए केस सामने आए थे. वहीं एक केस मंगलवार को सामने आया है. इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 159 हो गई है. इनमें से करीब 100 रोगी कोरोना मुक्त भी हो गए हैं.