राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: ग्रामीण अंचल में कोरोना संक्रमण को लेकर कोर कमेटी की बैठक - चितौड़गढ़ कोरोना वायरस केस

चितौड़गढ़ के गंगरार उपखंड स्थित ग्राम बोरदा में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान कोरोना रोकथाम को लेकर कई फैसले लिए गए. साथ ही कोरोना जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Chittorgarh news, Core Committee Meeting for covid
ग्रामीण अंचल में कोरोना संक्रमण को लेकर कोर कमेटी की बैठक

By

Published : May 12, 2021, 9:43 PM IST

चितौड़गढ़.शहर के बाद ग्रामीण अंचल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसने गांव के लोगों की चिंता बढ़ा दी है और अब ग्राम स्तर पर कोर कमेटिया सक्रिय हो उठी है. गंगरार उपखंड स्थित ग्राम बोरदा में आज कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक बुलाकर कई प्रकार के निर्णय लिए गए.

पंचायत प्रसार अधिकारी भगवान लाल सुथार की अध्यक्षता एवं कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पप्पू लाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में समस्त सदस्यों, सर्वे प्रभारी एवं समस्त वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने वार्ड में सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप अलग-अलग कार्य करेंगे, जिनकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है.

इसके अंतर्गत प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पंजीकरण, 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण, खाद्य एवं राहत सामग्री वितरण प्रबंधन, क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रबंधन, सर्वे एवं सूचना संकलन इत्यादि पर फोकस रखा गया है. बैठक के बाद स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा गठित कोरोना जागरूकता रथ का शुभारंभ पप्पू लाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर किया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान से जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल्स में यूके स्ट्रेन की पुष्टि: डॉ. रघु शर्मा

इस मौके पर कोर कमेटी द्वारा गांव में संचालित चाय ढाबे एवं बाल कटिंग एवं सेलून की दुकान मालिकों को अपने प्रतिष्ठान बंद करवा कर नोटिस दिये गये. इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी पुखराज गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक शंकर लाल मीणा, व्याख्याता प्यार चंद गवारिया, कैलाश शर्मा, गोपाल जाट, अधीनस्थ विद्यालयों के संस्था प्रधान, बीएलओ, शिक्षक गण भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details