चित्तौड़गढ़. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि बिल के विरोध में शुक्रवार को जिले के निंबाहेड़ा में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई द्वारा किसान आक्रोश ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने भाग लिया. रैली को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के सहकारिता उदयलाल आंजना ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया.
जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा में आक्रोश रैली का आयोजन राजस्थान सरकार के सहकारिता और इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व और युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा की उपस्थिति में किया गया. निम्बाहेड़ा के पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ हुई. किसान आक्रोश ट्रेक्टर रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुईं उपखंड कार्यालय पहुंची. यहां रैली को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने केंद्र सरकार के नए कृषि बिल को कृषि उपज मंडियों को खत्म करने की साजिश करार देते हुए कहा कि इससे एक और मंडियों को भारी राजस्व हानि होगी. जिससे धीरे-धीरे मंडियां खत्म हो जाएगी.
पढ़ेंःRLP किसी की पिछलग्गू नहीं, पूरे प्रदेश में उतारेगी उम्मीदवार : बेनीवाल
वहीं दूसरी ओर किसानों को भी भारी आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ेगा. इसलिए केंद्र सरकार को इस किसान विरोधी कानून को वापस लेना ही चाहिए. आंजना ने कहा कि किसानों के हितों का ढिंढोरा पीटने वाली केंद्र सरकार किसानों की ही दुश्मन बन बैठी है. जिसे किसानों को भली भांति समझना होगा और अपने हितों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा.