राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: अंतिम संस्कार नहीं करने देने को लेकर उपजा विवाद, पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार - Kapasan News

चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार को अंतिम संस्कार नहीं करने देने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश करवाया.

Dispute between two parties in Chittorgarh,  Kapasan News
पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : May 2, 2021, 10:26 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले में अंतिम संस्कार नहीं करने देने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. एक समाज की वृद्ध महिला के निधन पर समाज के समाधि स्थल पर समाधि देने की भूमि का सीमा विवाद हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मृतका का अंतिम संस्कार कर समाधि दी गई.

पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक करते 5 आरोपी गिरफ्तार, एसओजी और एटीएस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

जानकारी के अनुसार गांव तारा खेड़ी में एक महिला का रविवार को निधन हो गया. इसके बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए समाज की परंपरानुसार पालकी में बैठा कर शव को समाधि स्थल पर ले जा रहे थे. इसी बीच जो समाधि स्थल था, उसके साथ वाली जमीन कुछ साल पहले दूसरे व्यक्तियों को बेच दी थी. उसी जमीन के पास बनी पाल पर समाज के कुछ सदस्यों की समाधियां बनी हुई थी.

सीमा विवाद के कारण वहां झाड़ियां और कांटे आदि लगा रखी थी. लोग जब उसे हटाने लगे तो खेत वाले व्यक्तियों ने विवाद कर इन्हें हटाने से रोक दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच समझाइश करवाया. इसके बाद महिला का अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details