चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के सुभाष चौक में गुरुवार रात को होलिका दहन के दौरान (Chittorgarh Holika Dahan) विवाद हो गया. लोगों की ओर से मंगवाए गए डीजे को पुलिसकर्मियों ने बंद करवा दिया. इस पर लोग विरोध में उतर आए और होलिका दहन भी रोक दिया. मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया हुआ है. लोगों ने प्रशासन के रवैए पर आक्रोश जताते हुए होलिका को कपड़े से भी ढंक दिया.
जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा नगरपालिका इलाके के कोतवाली थाना क्षेत्र में सुभाष चौक क्षेत्र में परंपरागत रूप से होलिका दहन किया जाता है. लगातार 2 सालों से कोरोना के चलते सांकेतिक रूप से होलिका दहन किया जा रहा था. इस बार कोरोना गाइडलाइन में दी गई छूट के चलते लोग उत्साह पूर्वक होलिका दहन करना चाहते थे. बताया जा रहा है कि इसी उत्साह के चलते लोगों ने होलिका दहन के दौरान डीजे मंगवा लिया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को डीजे बजाने से रोक दिया.
इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और होलिका दहन करने से मना (Controversy Over DJ During Holika Dahan) करते हुए बनाई गई होलिका को कपड़े से ढंक दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल, नायब तहसीलदार और नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा मौके पर पहुंचे हैं. लोगों से समझाइश की जा रही है. लेकिन लोगों ने होलिका दहन से मना कर दिया है. फिलहाल मौके पर समझाइश का प्रयास जारी है.