चित्तौड़गढ़.शहर में चल रहे फोर्ट फेस्टिवल में शनिवार को उस समय विवाद हो गया जब एक शारीरिक शिक्षक के साथ सैनिक स्कूल के छात्रों ने मारपीट कर दी. मारपीट से गुस्साए सभी शारीरिक शिक्षक एकत्रित हो गए और खेलकूद प्रतियोगिताओं का बहिष्कार कर दिया और कोतवाली थाना रिपोर्ट देने पहुंचे. सभी शारीरिक शिक्षक कोतवाली थाने में जमा हो गए. सैनिक स्कूल के दोषी छात्रों और सैनिक स्कूल के सारे शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रार्थी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिस पर जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल के तहत दूसरे दिन चित्तौड़ दुर्ग पर शनिवार सुबह 9 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन होना था. मैराथन दौड़ के लिए सभी दुर्ग पर जा रहे थे। चितौड़गढ़ सैनिक स्कूल के छात्र भी पैदल ही अपने शिक्षकों के साथ दुर्ग पर चढ़ाई कर रहे थे. इधर, चितौड़गढ़ के सरकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भी दुर्ग ओर वाहन से जा रहे थे. एक शारीरिक शिक्षक गोपाल कोदली अपने वाहन से साथी के साथ ड्यूटी में जा रहे थे.
दुर्ग के प्रवेश द्वार पाड़नपोल के यहां संभवतया इनकी कार किसी छात्र को मामूली टक्कर हो गई. इस बात को लेकर शारीरिक शिक्षक व छात्रों में बोलचाल हो गई. चोट लगने से गुस्साए सैनिक स्कूल के छात्रों में आक्रोश व्याप्त हो गया और शारीरिक शिक्षक के साथ मारपीट कर दी. इसी दौरान जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा भी दुर्ग ओर मैराथन दौड़ में भाग लेने जा रहे थे, जिन्होंने छात्रों को दुर्ग पर भेजा। इससे पहले यहां करीब दस मिनिट तक जाम की स्थिति बनी रही.