चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में कचरे को लेकर देवरानी और जेठानी के बीच विवाद हो गया. जिससे नाराज जेठानी ने खुदकुशी कर ली तो वहीं देवरानी ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, दोनों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान जेठानी ने दम तोड़ दिया. वहीं, जेठानी के पीहर पक्ष को घटना की सूचना दे दी गई है. साथ ही बताया गया कि पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक दशरथ सिंह ने बताया कि मामला बानसेन गांव का है, जहां सोनू (35) पत्नी प्रह्लाद जीनगर और उसकी देवरानी गायत्री के बीच सोमवार सुबह करीब 12 बजे घर के कचरे को लेकर विवाद हो गया था. गुस्से में सोनू ने खुदकुशी कर ली तो वहीं देवरानी गायत्री ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए सुसाइड करने का प्रयास किया. ऐसे में दोनों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां देर शाम सोनू की उपचार के दौरान मौत हो गई.