राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CORONA: चित्तौड़गढ़ में शुरू हुआ कंट्रोल रूम, 24 घंटे करेगा काम

चितौड़गढ़ जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई एहतियात बरते जा रहे हैं. मंगलवार से चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. यहां कंट्रोल रूम आगामी आदेश तक 24 घंटे लगातार चलेगा.

चितौड़गढ़ न्यूज, Chittorgarh News
चित्तौड़गढ़ में शुरू हुआ कंट्रोल रूम

By

Published : Mar 24, 2020, 9:23 PM IST

चितौड़गढ़. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत मंगलवार से चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. यहां कंट्रोल रूम आगामी आदेश तक 24 घंटे लगातार चलेगा. संक्रमित रोगी पाए जाने पर उसे चिकित्सालय में उपचार कराने से लेकर सही होने तक फॉलोअप लिया जाएगा.

चित्तौड़गढ़ में शुरू हुआ कंट्रोल रूम

जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई एहतियात बरते जा रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देश पर जारी की गई एडवाइजरी की पालना हो रही है. इसी के तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 24 घंटे कंट्रोल रूम शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. इसी आदेश की पालना में चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें-प्रशासन ने दी होम आइसोलेशन में रहने की सलाह तो ट्रकों में छिपकर जयपुर पहुंचे 5 नेपाली नागरिक

बता दें कि चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम शुरू कर सभी को टोल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं. ऐसे में टोल फ्री नंबर पर कोई भी कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी दे सकते हैं. जानकारी मिलते ही संबंधित उपखंड अधिकारी और ब्लॉक सीएमएचओ को सूचना दी जाएगी. कंट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में शंकरलाल जाट और सहप्रभारी लक्ष्मीलाल शर्मा को नियुक्त किया गया है. कंट्रोल रूम से संपर्क के लिए दूरभाष नंबर 01472-241111 होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details