चितौड़गढ़. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत मंगलवार से चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. यहां कंट्रोल रूम आगामी आदेश तक 24 घंटे लगातार चलेगा. संक्रमित रोगी पाए जाने पर उसे चिकित्सालय में उपचार कराने से लेकर सही होने तक फॉलोअप लिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई एहतियात बरते जा रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देश पर जारी की गई एडवाइजरी की पालना हो रही है. इसी के तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 24 घंटे कंट्रोल रूम शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. इसी आदेश की पालना में चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है.